महागामा. इंटर एरिया क्रिकेट टूर्नामेंट में राजमहल एरिया की टीम ने छह विकेट से जीत दर्ज कराया है. इस संबंध में अंकित कुमार ने बताया गया कि इसीएल के मुगमा एरिया में सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रतियोगिता के पहले दिन राजमहल एरिया की टीम ने श्रीपुर एरिया की टीम को हराकर जीत दर्ज किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीपुर एरिया टीम ने 133 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में राजमहल एरिया की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 16 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया. राजमहल एरिया के कप्तान विनीत कुमार वर्मा ने 62 रनों की शानदार पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई, जिसे मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. इस दौरान गेंदबाजी में गणेश कुमार, अनिल सवैया और अमित कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया. इस संबंध में बताया गया कि प्रतियोगिता में राजमहल परियोजना के 18 सदस्यीय टीम, मैनेजर संजीव कुमार के नेतृत्व में भाग ले रही है. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 15 दिसंबर को खेला जायेगा. प्रतियोगिता में इसीएल के सभी एरिया की टीम में शामिल हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

