मधुपुर : स्थानीय महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में शनिवार को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन आदर्श पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी प्रधानाचार्य शिवनाथ झा, वरिष्ठ आचार्य परमानंद सिंह व डमरूधर सिंह ने संयुक्त रूप से किया. भगवान श्रीराम के भ्रातृ प्रेम, मातृ- पितृ प्रेम, वनवासी, भील समेत अन्य जीवों के साथ प्रेम को प्रस्तुत किया. अलग-अलग विषयों पर भैया- बहनों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये. वरिष्ठ आचार्य परमानंद सिंह ने भगवान राम के आदर्श पर एक कर्ण प्रिय भजन की प्रस्तुति दी. बहनों में आरुषि, रिया कुमारी, प्रिया कुमारी, आर्या मोहनका, कुंदन कुमार ने अपनी सक्रिय भूमिका निभायी. मौके पर शबरी पर राम की कृपा का प्रसंग एकांकी के रूप में प्रस्तुत किया गया. विनोद कुमार तिवारी ने रामचरितमानस के कई प्रसंगों पर अपने व्याख्यान दिये तथा राम जन्म से लेकर राम के राज्याभिषेक तक के महत्वपूर्ण प्रसंग की चौपाइयों का पाठ किया. वहीं प्रभारी प्रधानाचार्य शिवनाथ झा ने आज के समय में राम के आदर्शों को अपनाने और उससे हमारा जीवन कितना सफल बना सकता उसके महत्व को समझाया. इस विषय पर अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखें. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन डमरूधर सिंह व संयोजन इंदुबाला ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है