संवाददाता, देवघर : पुराना सदर अस्पताल स्थित आइएमए हॉल में मंगलवार को राष्ट्रीय बुजुर्ग स्वास्थ्य देखभाल (एनपीएचसीइ) का प्रशिक्षण दिया गया. यह प्रशिक्षण सभी सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया. प्रशिक्षक डॉ मनीष शेखर ने बताया कि बीमारी के पैटर्न में एक निश्चित बदलाव हो रहा है, यानी बुजुर्गों में संचारी से गैर- संक्रमण से बचाव के लिए तथा स्वास्थ्य देखभाल के लिए खुद को तैयार करें. साथ ही लोगों को अपनी जिंदगी में बुजुर्ग होने का एहसास करना चाहिए और होनेवाली परेशानियों का भी सामना करने के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बुढ़ापे में शरीर कमजोर हो जाता है. किसी भी काम के करने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है. हड्डियों और मांसपेशियों की ताकत कम होने लगती है. दृष्टि कमजोर होती है. शरीर के कई अंग ठीक से काम नहीं करते हैं. इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए बुजुर्गों की देखभाल करनी चाहिए. मौके पर डॉ अभिषेक बनर्जी, डॉ ज्योति, डॉ विकास, डॉ ओम प्रकाश, रवि चंद्रा मुर्मू, अभिषेक कुमार समेत अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है