सारवां. प्रखंड के प्रथम वर्गीय मवेशी चिकित्सालय के पास बुधवार को कुक्कुट पालन के तहत पशुपालन विभाग की ओर से चूजा का वितरण किया गया. इस दौरान प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुनील टोप्पो की देखरेख में उमाकांत मंडल, पंचायत समिति सदस्य संजीव रंजन, समाजसेवी सीताराम हाजरा द्वारा बनवरिया, रक्ति, भंडारो, पहारिया पंचायत से चयनित सात लाभुकों के बीच 3500 चूजा के साथ दाना, दवा, जग आदि का वितरण किया गया. वहीं, डॉ सुनील टोप्पो ने कहा कि किसी भी हालत में चीजों को बेचें नहीं, बल्कि पालन कर घर में ही रोजगार करें और आए बढ़ायें. मौके पर मदन दास, संजय दत्त, अजीत कुमार, प्रमोद पासवान, तिरफ, चतुरानंद यादव, दिलीप यादव, मोहम्मद असरार, मोहम्मद ताल्हा के अलावा लाभुक रेखा देवी, घंटू मांझी, हीरा हंसदा, लता देवी, राज किशोर हंसदा, विनोदी हंसदा, सचिन तुरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है