वरीय संवाददाता, देवघर. नगर थाना क्षेत्र से धोखाधड़ी का एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां चार पहिया वाहन बेचने के नाम पर एक युवक से चार लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया गया है. पीड़ित ने नगर थाना में लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगायी है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. पीड़ित युवक नगर थाना क्षेत्र के विलियम्स टाउन मोहल्ले का रहने वाला है. उसने अपने आवेदन में बताया है कि सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक ने अपने नाम से निबंधित एक चार पहिया वाहन बेचने का प्रस्ताव रखा था. सौदा कुल पांच लाख रुपये में तय हुआ था, जिसमें चार लाख रुपये पहले और शेष एक लाख रुपये वाहन का स्वामित्व स्थानांतरण (ऑनर बुक) के समय देने की बात कही गयी थी. आरोप है कि तय शर्तों के अनुसार पीड़ित ने 18 मार्च 2024 को बैंक के माध्यम से चार लाख रुपये संबंधित व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर कर दिये. वाहन का स्वामित्व अपने नाम कराने के लिए तीन महीने का समय लिया. लेकिन इस अवधि में न तो कोई प्रक्रिया शुरू की गयी और न ही वाहन सौंपा गया. पीड़ित का कहना है कि लगातार संपर्क करने पर पहले टालमटोल किया गया और अब न तो वाहन दिया जा रहा है, न स्वामित्व ट्रांसफर किया जा रहा है और न ही जमा की गयी राशि लौटायी जा रही है. पीड़ित को आशंका है कि यह पूरी घटना ठगी की नीयत से की गयी. पीड़ित ने अपने आवेदन के साथ बैंक ट्रांजेक्शन से संबंधित दस्तावेज भी थाना को सौंपा हैं. उसने पुलिस से मामले की जांच कर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

