प्रतिनिधि, पालोजोरी ; सीएचसी परिसर में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. इसमें 877 मरीजों का इलाज हुआ. वहीं, शिविर का उद्घाटन झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितिकरण आयोग के सदस्य नरसिंह मुर्मू, प्रमुख उषाकिरण मरांडी व विधायक प्रतिनिधि राहुल कुमार सिंह समेत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लियाकत अंसारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कहा कि सरकार लोगों के हितों में कई कार्यक्रम चला रही है. साथ ही सीएचसी में महिला चिकित्सकों की मांग की गयी. इसपर विधायक प्रतिनिधि ने बताया कि इस दिशा में सकारात्मक पहल किया जाएगा. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की सलाह दी. वहीं, कार्यक्रम में फाइलेरिया बीमारी को दूर करने के लिए लोगों को जागरूक रहने की बात कही. सभा को मुखिया कुमार राजीव रंजन, नौशाद हक, इश्तियाक मिर्जा ने भी संबोधित किया. इस दौरान स्वास्थ्य मेला में सैकड़ों की संख्या में मरीजों को जुटान हुआ था. जिनका मलेरिया जांच, टीबी जांच, गैर संचारी रोग जांच, परिवार नियोजन, पोषण परामर्श, योग अभ्यास के अलावा आयुष विभाग से जुड़े चिकित्सकों ने होमियोपैथी दवा के माध्यम से मरीजों का इलाज किया. इसके लिए स्वास्थ्य मेला में अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर लियाकत अंसारी ने बताया कि स्वास्थ्य मेला में 877 मरीजों का इलाज किया गया. इसमें ओपीडी के अलावे होमिपैथी से डॉ जय शंकर झा एवं अशोक कुमार 212 मरीजों का इलाज किया और दवा दी. वहीं आयुष्मान कार्ड के लिए 46 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया जिसमें से 39 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया. इसके अलावे 46 लोगों का आभा कार्ड बनाया गया. 10 लोगों का मलेरिया जांच, 26 मरीजों का टीबी से संबंधित जांच, 134 मरीजों का गैर संचारी रोगों की जांच हुई, जिसमें मुख्य रूप से बीपी-शुगत की जांच शामिल है. मौके पर डीडीएम पोखराज कुमार, मुखिया गोलक बिहारी यादव, अंशुक साधु, विजय कोल, मुखिया मंटू कुमार, मुखिया प्रतिनिधि देवेंद्र मुर्मू, भाजोद्दीन मियां, अब्दुल रहीम, मुबारक अंसारी, बापी मंडल, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नित्यानंद चौधरी, आयुष सीएचओ डॉ जय शंकर झा, डॉ अशोक कुमार, आयुष चिकित्सक डॉ मंजूर आलम, स्मिता पुष्पांजली, शालिग्राम मंडल, बीपीएम प्रमोद कुमार, बीएएम अमित कुमार, बीडीएम आशुतोष कुमार, एसटीएस गिरिश कुमार, एमपीडब्ल्यू रोहित कुमार, लिपिक सरिता देवी, मनीष कुमार, शिवम कुमार समेत स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

