13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Cyber crime : पीएम किसान के लाभ का झांसा दे कर रहे थे ठगी, सात युवक गिरफ्तार

साइबर थाने की विशेष टीम ने सारवां थाना के घोरपरास जंगल में छापेमारी कर साइबर ठगी करते सात युवकों को गिरफ्तार किया है. कोर्ट के निर्देश पर सभी को जेल भेज दिया गया.

वरीय संवाददाता, देवघर . साइबर थाने की विशेष टीम ने सारवां थाना क्षेत्र के घोरपरास जंगल में छापेमारी कर साइबर ठगी करते सात युवकों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. यह सभी पीएम किसान योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर फर्जी मोबाइल नंबर से कॉल कर आम लोगों से ठगी कर रहे थे. इन आरोपितों के खिलाफ साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर सभी को कोर्ट में पेश कराया गया और कोर्ट के निर्देश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस मीडिया सेल के अनुसार, गिरफ्तार आरोपितों में मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के मुरलीपहाड़ी गांव निवासी जमाल अंसारी, मंसूर अंसारी, खिजुरियाटांड़ गांव निवासी शिबू मंडल, करौं थाना क्षेत्र के डुमरतर गांव निवासी सगा भाई मुकेश दास व राकेश दास, सारठ थाना क्षेत्र के गोबरशाला गांव निवासी सूरज कुमार दास और कुंडा थाना क्षेत्र के चितोलोढ़िया गांव निवासी राजेश कुमार दास शामिल हैं. आरोपितों के पास से 10 मोबाइल सहित 14 सिम कार्ड व एक प्रतिबिंब टारगेटेड सिमकार्ड जब्त किये गये हैं. जांच में आरोपितों के पास से जब्त एक मोबाइल नंबर के खिलाफ प्रतिबिंब पोर्टल व छह मोबाइल नंबरों पर जेएमआईएस पोर्टल में ऑनलाइन शिकायतें दर्ज पायी गयी हैं. पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि क्रेडिट कार्ड अधिकारी बनकर फर्जी मोबाइल नंबर से उपभोक्ताओं को कॉल कर झांसे में लेते थे और केवाइसी अपडेट कराने के नाम पर ठगी करते थे. छापेमारी टीम में साइबर थाने के इंस्पेक्टर कृष्णदत्त झा, एसआइ प्रफुल्ल कुमार मांझी व सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे. ॰साइबर थाने की पुलिस ने सारवां थाना क्षेत्र के घोरपरास जंगल में की छापेमारी ॰10 मोबाइल सहित 14 सिम कार्ड व एक प्रतिबिंब टारगेटेड सिमकार्ड जब्त ॰जब्त एक मोबाइल नंबर के खिलाफ प्रतिबिंब पोर्टल व छह मोबाइल नंबरों पर जेएमआईएस पोर्टल में मिली ऑनलाइन शिकायतें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel