चितरा. चितरा स्थित पंचायत मुख्यालय में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना अंतर्गत विभागीय निर्देश के आलोक में ग्रामसभा आयोजित कर लाभुकों का भौतिक सत्यापन किया गया. इसके लिए सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक कुल लगभग 250 महिला लाभुकों से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर सत्यापन किया गया. इस संबंध में मुखिया प्रतिनिधि सुजीत रजक ने कहा कि इस भौतिक सत्यापन में छूटे हुए लाभुकों के लिए विशेष शिविर लगाया जाएगा. मौके पर पंचायत सचिव जॉन हेंब्रम, सुजीत रजक, कांग्रेस राय, कामदेव कोल, उपमुखिया सुनैना पांडेय, दीप नारायण पांडेय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

