सारठ बाजार. पथरड्डा ओपी पुलिस ने विराजपुर गांव से महुआ शराब की अवैध बिक्री करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. दरअसल, गुप्त सूचना के आधार पर ओपी क्षेत्र के विराजपुर गांव की एक राशन दुकान में छापेमारी की गयी है. इस दौरान दस लीटर महुआ शराब बरामद किया गया. साथ ही दुकान के मालिक हिरासत में लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को पथरड्डा ओपी प्रभारी सालो हेंब्रम ने पुलिस बल के साथ बिराजपुर गांव स्थित राशन दुकान में छापेमारी कर लगभग दस लीटर अवैध महुवा शराब जब्त किया. पुलिस ने जब्त शराब के साथ दुकान के मालिक जितू पंडित को हिरासत में साथ ले गयी. ओपी प्रभारी ने बताया कि मामले की जानकारी उत्पाद विभाग के अधिकारी को दी गयी है. वरीय अधिकारी के निर्देशानुसार कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है