ठाकुरगंगटी. जेएसएलपीएस की ओर से गठित आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति की ओर से मंगलवार को नई चेतना 4.0 अभियान के अंतर्गत जागरुकता रैली का आयोजन किया गया. जिसका उद्देश्य ग्रामीण समुदाय में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान, समानता एवं हिंसा-मुक्त समाज के संदेश को प्रसारित करना था. रैली का नेतृत्व सीआरपी रेखा देवी ने किया. रैली की शुरुआत ठाकुरगंगटी थाना परिसर से की गयी. जिसमें समिति की सदस्याओं, सक्रिय महिलाओं व थाना कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस दौरान प्रतिभागियों ने हाथों में तख्तियां लेकर महिला सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी हिंसा मुक्त ग्राम हमारी पहचान समान अधिकार, सुरक्षित जीवन जैसे नारों के माध्यम से जागरुकता फैलाया. इस दौरान महिलाओं को नई चेतना 4.0 के मुख्य बिंदुओं लिंग आधारित भेदभाव व हिंसा को रोकना, महिलाओं की सुरक्षित गतिशीलता, आर्थिक सशक्तीकरण, सामुदायिक सहयोग से हिंसा-मुक्त ग्राम का निर्माण के बारे में जानकारी दी गयी. समिति की पदाधिकारियों ने कहा कि नई चेतना 4.0 अभियान समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का अवसर है और इसके माध्यम से महिलाएं न केवल अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होंगी, बल्कि स्वयं को आर्थिक, सामाजिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में आगे बढ़ेंगी. प्रतिभागियों को महिला सुरक्षा एवं समानता को बढ़ावा देने की शपथ दिलायी गयी तथा जागरुकता से संबंधित कहानी सुनायी गयी. मौके पर थाना प्रभारी राजन कुमार राम, अवधेश सिंह, कामेश्वर उरांव, अशोक शर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

