चितरा. एसपी माइंस चितरा कोलियरी के दुखिया बाबा शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित नौ दिवसीय श्री श्री 1008 महारुद्र यज्ञ में प्रतिदिन 24 घंटे धार्मिक अनुष्ठान में कोलियरी क्षेत्र के वातावरण पूरी तरह से आध्यात्मिक हो गया है. मालूम हो कि पिछले पांच दिनों से यज्ञशाला स्थित हवन कुंड में तील, जौ, घी, नवग्रह लकड़ी आदि आहुति से निकलने वाले पवित्र धुआं की सुगंध से एवं वैदिक मंत्रोच्चार से चारों ओर वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. एक ओर जहां श्रद्धालु यज्ञशाला का इच्छा के अनुसार 21 बार, 11 बार, व कोई 51 बार व 108 बार परिक्रमा करते है और यज्ञ भगवान से निरोग काया तथा सुख, शांति व समृद्धि की मनोकामना करते हैं. यज्ञ को लेकर मंदिर प्रांगण में स्थापित दर्जनों देवी, देवताओं की प्रतिमा का दर्शन, पूजन के साथ साथ विभिन्न मंदिरों में भी पूजा अर्चना करते हैं, जिससे आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव करते हैं. वहीं, मंदिर प्रांगण में चौबीस प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन भी किया जाता है, जिससे श्रद्धालुओं के लिए यहां आस्था का केंद्र बना हुआ है. इतना ही रात्रि में लोग मेला क्षेत्र का भ्रमण कर आनंद प्राप्त कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है