चितरा. कोलियरी प्रक्षेत्र स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. मालूम हो कि डॉ राधाकृष्णन का जन्मदिन पांच सितंबर को भारत में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने छात्रों से अपने जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की इच्छा जतायी थी. इस दिन शिक्षकों के अमूल्य योगदान को मान्यता देने और उनकी सराहना करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ राघवेंद्र तिवारी ने बताया कि भारत में द्रोणाचार्य और चाणक्य जैसे गुरु हुए जिन्होंने अर्जुन और चंद्रगुप्त मौर्य जैसे शिष्यों को निखारा. उन्होंने कहा कि शिक्षकों के बिना राष्ट्र निर्माण की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. यह जानकारी शिक्षक सह मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

