वरीय संवाददाता, देवघर . गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला में मातृ दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाने वाला यह दिवस मां के प्रेम, त्याग और समर्पण को समर्पित होता है. इसी क्रम में विद्यालय में इंटर हाउस गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने मां के प्रति अपने भावों को मधुर गीतों के माध्यम से अभिव्यक्त किया. प्रतियोगिता को तीन समूहों में बांटा गया. पहले समूह में कक्षा तीसरी से पांचवीं, दूसरे समूह में छठी और सातवीं और तीसरे समूह में आठवीं से 12वीं तक के विद्यार्थी शामिल हुए. दयानंद हाउस, अरविंदो हाउस, विवेकानंद हाउस और श्रद्धानंद हाउस के कुल 52 प्रतिभागियों ने इस आयोजन में भाग लिया. निर्णायक की भूमिका में आदित्य चटर्जी और प्रियव्रत मजूमदार मौजूद थे. सभी प्रतिभागियों ने मां की महिमा पर आधारित गीत प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया. मौके पर प्राचार्य बलराम कुमार झा ने सभी छात्रों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि मातृ दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि मां का स्थान जीवन में सर्वोच्च है. उन्होंने बच्चों को यह भी संदेश दिया कि वे अपनी मां को सच्चा सम्मान देने के लिए उनके प्रति प्रेम, आभार और सहयोग का भाव बनाये रखें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

