वरीय संवाददाता, देवघर . कुंडा थानांतर्गत बंधा मुहल्ले में काम करने के दौरान प्राइवेट बिजली मिस्त्री जसीडीह थाना क्षेत्र के दोरही सियाजोर गांव निवासी विकास कुमार पंडित की करंट लगने से मौत हो गयी थी. इस संबंध में मृतक के पिता बालेश्वर पंडित ने लापरवाही का मामला बताते हुए एक कंपनी के मालिक कास्टर टाउन तीन नंबर फाड़ी मुहल्ला निवासी निखिल कुमार झा सहित आनंद झा, पांच बाउंसर व चार-पांच अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया है. कहा है कि उनका पुत्र विकास उक्त प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करता था. प्राइवेट कंपनी के मालिक निखिल उनके बेटे को प्रताड़ित करता था. उनका बेटा खंभे पर नहीं चढ़ना चाहता था. लेकिन जबरन खंभा पर चढ़वाया गया था. कई बार उसने कंपनी के मालिक से बोला था कि काम नहीं करूंगा, मेरा बकाया रुपये दे दीजिये. बकाया रुपये नहीं देने के कारण ही उनका बेटा काम पर जा रहा था कि बकाया लेकर वह काम छोड़ देता. आरोप लगाया गया है कि 29 मार्च को बंधा कुंडा में उसके बेटे को बिजली के खंभा पर जबरन चढ़वा कर काम कराया जा रहा था. तभी बिजली का करंट लगने से मौत हो गयी. उसके बाद कंपनी ने मुआवजा राशि 25,000,00 ( 25लाख रुपये ) देने की बात कही गयी थी कि आपलोग कही कोर्ट मुकदमा नहीं कीजियेगा. गांव के गणमान्य व्यक्ति को लेकर कंपनी के बुलावे पर गये तो कंपनी मालिक निखिल सहित कंपनी एडवाइजर आनंद, पांच बाउंसर व चार-पांच अन्य व्यक्ति ने मिलकर उनलोगों को डराने, धमकाने और भय दिखाने लगा. कहने लगे कि चार लाख रुपये ही देंगे और आगे कुछ नहीं मिलेगा. कंपनी वाले पर बेटा का मोबाइल रखने का आरोप लगाया गया है, साथ ही तीन अप्रैल को कंपनी के लोगों पर बहला फुसलाकर किसी कागज में टिप निशान लेने का आरोप लगाते हुए कहा है कि कंपनी मालिक निखिल व आनंद की लापरवाही से ही उसके बेटे की जान चली गयी है. पुलिस मीडिया सेल द्वारा बताया गया कि मामला दर्ज कर कुंडा थाने की पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

