21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिविर में 41 दिव्यांगों को मिला कृत्रिम अंग

मधुपुर. शहर के कुंडू बंगला स्थित अग्रसेन भवन में बुधवार को मारवाड़ी युवा मंच मधुपुर शाखा व श्री भगवान महावीर विकलांग

मधुपुर. शहर के कुंडू बंगला स्थित अग्रसेन भवन में बुधवार को मारवाड़ी युवा मंच मधुपुर शाखा व श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति रांची के संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क दिव्यांग कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन मारवाड़ी पंचायत के अध्यक्ष प्रकाश बाथवाल, सचिव लोकनाथ खंडेलवाल, अनूप गुटगुटिया, सह सचिव बिनोद लच्छीरामका व युवा मंच के पदाधिकारियों ने दीप जलाकर किया. शिविर में दर्जनों दिव्यांगों के बीच आवश्यकता के अनुसार उपकारणों का वितरण अतिथियों द्वारा किया गया. शिविर में 12 लाभुकों को पैर का अंग, 5 को हाथ, 6 लाभुकों को बैसाखी, 18 लाभुकों को कान की मशीन सहित अन्य के बीच भी सामान बांटे गये. समाजसेवी परमेश्वर लाल गुटगुटिया ने इस शिविर के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वहीं, युवा मंच के अध्यक्ष अमित मोदी ने कहा कि श्री महावीर विकलांग सहायता समिति रांची व परमेश्वर लाला गुटगुटिया के सहयोग से ही इस शिविर को सफल बनाया गया. मंच समय समय पर समाज को नयी दिशा देने के लिए काम करते आ रही है. उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक सदस्य का मूलमंत्र समाज के जरूरतमंदों की सेवा करना है. अनूप गुटगुटिया ने कहा कि युवा मंच द्वारा आयोजित यह शिविर कितनों के जीवन में खुशियां लाई है. इसके लिए मंच के सभी सदस्य अभिनंदन के पात्र हैं. उन्होंने मंच को आगे भी इस तरह के आयोजन करने की बात कही. समाज में सभी को इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. मौके पर युवा मंच के सचिव तुषार डालमिया, कोषाध्यक्ष विवेक कलबलिया, ऋषभ भारद्वाज, अंकित कलबलिया, रवि टिबडेवाल, यश डालमिया, अभिषेक जलान, मोहित केजरीवाल, संजय डालमिया आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel