प्रभात खबर टोली, देवघर/सारवां . जिले के सारवां थाना क्षेत्र के रोशन गांव निवासी विवाहिता शोभा देवी (25 वर्ष) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. घटना की जानकारी होने पर सारवां थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह, एएसआइ मकबूल अंसारी व धर्मेंद्र कुमार सिंह पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की. इस दौरान मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है.
मृतका के पिता सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के खिजुरिया गांव निवासी ठाकुर महतो ने इस संबंध में सारवां थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. पिता के मुताबिक वर्ष 2018 में उन्होंने बेटी की शादी रोशन गांव निवासी विकास यादव के साथ की थी. शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा. शोभा को एक चार वर्ष, दूसरी एक साल की लड़की व चार माह का एक पुत्र है.इधर कुछ दिनों से ससुरालवाले दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे. यह बात शोभा मायके वालों को कॉल कर बताती थी. आरोप लगाया गया है कि उसका पति विकास यादव, ससुर गनौरी महतो, सास रुपिया देवी, जेठ उमेश यादव सहित अन्य लोगों की ओर से दो लाख रुपये नकद सहित एक बाइक की मांग हो रही थी. इसको लेकर वे लोग उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. वहीं मांगें पूरी करने में असमर्थता व्यक्त की तो ससुराल वालों ने अंजाम भुगतने की धमकी भी दी.
परिजनों ने बताया, बेटी के ससुराल पहुंचे तो उसे मृत पाया
आरोप यह भी है कि 25 अप्रैल की सुबह करीब 7:00 बजे ग्रामीणों से सूचना मिली कि उनकी बेटी के साथ मारपीट की गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. सूचना पाकर पिता सहित अन्य मायके वाले जब शोभा के ससुराल पहुंचे तो उसे मृत हालत में पड़ा हुआ पाया. पिता ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर हत्या करने की आशंका व्यक्त की है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. वहीं मृतका के शव का पंचनामा कर सारवां थाने की पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये देवघर सदर अस्पताल लाया. यहां पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतका का शव अंतिम संस्कार के लिए पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

