चितरा. चितरा कोलियरी में यज्ञ समिति चितरा कोलियरी ट्रस्ट की ओर से आयोजित श्रीश्री 1008 महारुद्र यज्ञ के दूसरे दिन शुक्रवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की. इस दौरान मंत्रोच्चार से क्षेत्र गुंजायमान रहा और रात्रि में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. वहीं, चितरा समेत भवानीपुर, बरमरिया, दमगढ़ा, धमना, कुरा, सहरजोरी, कुकराहा, जमुआ, ताराबाद, बड़जोड़ी से बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे. साथ ही चितरा स्थित दुखिया बाबा शिव मंदिर, माता पार्वती मंदिर, राधा माधव, राम दरबार, शनि मंदिर व माता छिन्नमस्तिका काली मंदिर की पूजा भी कर रहे हैं, जिससे चितरा का वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय हो गया है. ——— चितरा कोलियरी में महारुद्र यज्ञ से बह रही है भक्ति की धार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है