प्रतिनिधि, चितरा. चितरा कोलियरी स्थित दुखिया शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित नौ दिवसीय श्रीश्री 1008 महारुद्र यज्ञ को लेकर गंगा दशहरा के पावन अवसर पर गाजे-बाजे के साथ महाकलश यात्रा निकाली गयी, जिसमें चितरा सहित आसपास गांव व दूरदराज से लगभग 10 हजार से अधिक कन्याओं व महिलाओं ने भाग लिया और महाकलश यात्रा को सफल बनाया. मालूम हो कि महाकलश यात्रा के पूर्व स्थानीय घीया पोखरा में पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जल पूजन किया और विधि विधान के साथ सभी कलशों में जल भरा गया. उसके बाद महा कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया.
कलश यात्रा में शामिल लोग इस दौरान शिव मंदिर, ऊपर चितरा, तिवारी टोला, कोलियरी गेस्ट हाउस होते हुए नयी कॉलोनी, आंबेडकर चौक, तिवारी चौक, गांधी चौक होते हुए हाटतल्ला स्थित दुर्गा मंदिर से होकर मेला परिसर होते हुए कलश यात्रा यज्ञ मंडप पहुंचा और श्रद्धालुओं ने जल भरे कलशों को स्थापित किया. वहीं हर हर महादेव के जयघोष से पूरा कोलियरी क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया. कलश यात्रा समाप्त होने पर प्रसाद का वितरण किया गया.कलश शोभा यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ नौ दिवसीय अनुष्ठान
कलश यात्रा के साथ देवघर से आये यज्ञाचार्य पंडित संजय मिश्रा के नेतृत्व में नौ दिवसीय महायज्ञ अनुष्ठान का शुभारंभ किया गया, साथ ही यज्ञ मंडप का शुद्धिकरण किया गया. उसके बाद यज्ञ मंडप के हवन कुंड में अग्नि देवता का आह्वान कर अग्नि प्रज्ज्वलित की गयी और महायज्ञ का शुभारंभ हुआ. इस मौके पर कलश यात्रा को सफल बनाने में चितरा पुलिस व इसीएल सिक्योरिटी ने भी सहयोग किया, साथ ही यज्ञ समिति चितरा कोलियरी ट्रस्ट के अध्यक्ष विवेका नारायण देव, सदस्य व ग्रामीणों ने सहयोग किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है