मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के पथलजोर पंचायत में सोमवार को झामुमो का पंचायत समिति पुनर्गठन सह सदस्यता अभियान के लिए बैठक हुई. पूर्व प्रखंड अध्यक्ष शाकिर अंसारी की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से पंचायत समिति का गठन किया गया. जिसमें मेहताब मियां को पंचायत का अध्यक्ष चुना गया है. वहीं, रमेश्वर मरांडी, सहदेव सोरेन सुरेश मंडल व जहूर अंसारी को उपाध्यक्ष और चंदलाल किस्कू को सचिव चुना गया है. संगठन सचिव हैदर शेख व संयुक्त सचिव बाबूराम राय को बनाया गया है. अताउल शेख को पंचायत मीडिया प्रभारी बनाया गया है. मौके पर दिनेश्वर किस्कू ने कहा कि केंद्रीय समिति के आदेश पर व जिला कमेटी के निर्देश पर पंचायत कमेटी का पुनर्गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र के सभी पंचायत में बारी-बारी से पंचायत समिति का गठन किया जायेगा. मौके पर बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है