करौं. प्रखंड क्षेत्र के हटिया परिसर में मंगलवार को सदस्यता अभियान को लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें रानीडीह, सालतर, विरेनगड़िया, बदिया, रंगासिरसा, गंजोवारी, नागादोरी आदि पंचायतों के दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक कई प्रस्तावों पर सर्वसम्मति से पारित किया गया. बैठक में बताया गया कि पार्टी को मजबूत करने पर कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श किया गया. कंगलू मरांडी ने कहा कि पार्टी के केंद्रीय निर्देश पर संगठन चुनाव किया जाना है. मौके पर भागीरथ गोस्वामी, फूलेश्वर रवानी, चन्द्ररिका मंडल, मुखिया प्रतिनिधि सीताराम मरांडी, गुलाम अशरफ, नवल सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है