चितरा. एसपी माइंस के चितरा कोलियरी में सुरक्षा नियमों को ताक पर रखकर प्रबंधन द्वारा कर्मियों से काम कराया जा रहा है. यह बातें राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ की चितरा शाखा के सचिव नवल किशोर राय ने कही. उन्होंने कहा कि कोलियरी के खदान में बैंच फिनिशिंग, होल रोड की चौड़ाई मानक के अनुरूप नहीं है. कहा कि डिवाइडर, ग्रेडियन मेंटेन व घुमावदार जगहों पर विजिबिलिटी देखने को नहीं मिल रही. उन्होंने कहा कि चितरा कोलियरी में सुरक्षा मानकों की पूरी तरह से धज्जियां उड़ायीं जा रही हैं, जिससे मजदूर कभी भी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं और कोयलाकर्मियों की जानें जा सकती है. साथ ही उन्होंने कहा कि ओबी डंप में जरूरत से ज्यादा ऊंचाई किये जाने से स्लाइडिंग का खतरा भी बढ़ गया है. दूसरी ओर खून कोल डंप में भीषण आग भी लगी हुई है, जिससे लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान भी हो रहा है. कहा कि चितरा कोलियरी में सुरक्षा नियमों की अनदेखी की जा रही है. मौके पर आरसीएमएस के शाखा अध्यक्ष भूदेव चंद्र महतो, पूरण सिंह, युगल किशोर यादव, पूर्व मुखिया सदानंद पोद्दार, परिषद के सचिव प्रसादी दास, लक्ष्मण दास, बीरबल दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है