वरीय संवाददाता, देवघर . देवघर नगर थाना क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित होटल के एक कमरे को लेकर अचानक सोशल मीडिया पर अफवाह फैल गयी कि वहां भूत का साया है. किसी अज्ञात व्यक्ति ने गूगल रिव्यू में होटल के उस कमरे की संख्या स्पष्ट करते हुए लिखा कि वहां भूत है. इसके बाद होटल की छवि को भारी नुकसान पहुंचा है, जिससे ग्राहकों की संख्या में गिरावट आ गयी है. होटल के मालिक ने इस अफवाह को गंभीरता से लेते हुए देवघर साइबर थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
उन्होंने इसे एक सोची-समझी साजिश बताते हुए कार्रवाई की मांग की है. होटल मालिक के मुताबिक आरोपित का उद्देश्य उनके व्यवसाय को नुकसान पहुंचाना है. उन्होंने यह भी कहा कि होटल में अब तक कभी कोई ऐसा वाकया नहीं हुआ और यह सब झूठ व निराधार बातें हैं. साइबर थाना ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है. यह देखा जा रहा है कि किसने और किस उद्देश्य से यह गूगल रिव्यू पोस्ट किया. अगर यह अफवाह जानबूझकर फैलायी गयी है तो आरोपी पर साइबर क्राइम एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई हो सकती है.हाइलाइट्स
॰होटल के एक कमरे में गूगल पर भूत बताकर फैलायी गयी अफवाह॰होटल मालिक ने साइबर थाना में शिकायत देकर की कार्रवाई की मांग॰पुलिस ने जांच शुरू की, झूठी जानकारी फैलाने वालों पर हो सकती है सख्त कार्रवाई
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

