वरीय संवाददाता, देवघर : शहर के विभिन्न इलाकों में सोमवार को देवघर यातायात पुलिस द्वारा चलाये गये सघन जांच अभियान में दर्जनों दोपहिया वाहन चालकों को नियमों का उल्लंघन करते पकड़ा गया. यह अभियान थाना मोड़, थाना के पीछे उत्पाद कार्यालय के पास, नौलखा मंदिर मोड़ समेत अन्य प्रमुख स्थानों पर एक साथ चलाया गया. अभियान के दौरान बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस, ट्रिपल राइडिंग और अन्य नियमों का उल्लंघन करते पाये गये वाहन चालकों की बाइक व स्कूटी को जब्त कर लिया गया. साथ ही, मौके पर ही उनका ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर ऑनलाइन चालान काटा गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह चेकिंग अभियान लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरुकता लाने और सड़कों पर बढ़ रही दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है. यह अभियान लगातार जारी है, बावजूद अधिकांश लोग यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. बिना हेलमेट के ही लोग बाइक चलाते पकड़े जा रहे हैं. कई लोग तो अपने बाइक व स्कूटी में हेलमेट लटकाकर चलते हैं, लेकिन वे लोग हेलमेट नहीं पहनते हैं. थाना मोड़ पर एसआइ संजय कुमार पुलिस बलों के साथ चेकिंग में लगे थे. यहां करीब एक घंटे में दो दर्जन वाहनों को जब्त किया गया. हाइलाइट्स -थाना मोड़, नौलखा मोड़ समेत कई इलाकों में चेकिंग -बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग करने वालों पर कार्रवाई -लाइसेंस जब्त कर ऑनलाइन फाइन काटा गया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

