चितरा. एसपी माइंस चितरा कोलियरी के मुख्य वर्कशॉप में सोमवार को बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता पूर्व स्पीकर सह वरिष्ठ मजदूर नेता शशांक शेखर भोक्ता ने की. इस दौरान कर्मचारियों ने एकजुट होकर अपनी समस्याओं को जोर-शोर से उठाया और भोक्ता के वार्ता कर प्रबंधन से जवाब मांगा. साथ ही पूर्व स्पीकर ने प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि मजदूरों के हितों के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. कोलियरी के कार्यों में कर्मी अपना खून पसीना बहाते हैं. साथ ही वर्कशॉप के ड्यूटी टाइम में बदलाव किये जाने से कर्मचारियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. यह तत्काल वापस होना चाहिए. कोयला कर्मियों को दबाकर कोई भी कोलियरी विकास नहीं कर सकती है. मेरे रहते हुए मजदूरों की आवाज दबने नहीं दिया जायेगा. श्री भोक्ता के द्वारा पहल किए जाने व प्रबंधन पर दबाव पर प्रबंधन को झुकना पड़ा और वर्कशॉप का ड्यूटी टाइम पूर्ववत रखने पर सहमति प्रदान की गयी. इस फैसले से कर्मचारियों में हर्ष का माहौल है. इसके अलावा कर्मचारियों की पदोन्नति का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया गया. इस पर प्रबंधन की ओर से अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी ने आश्वासन दिया कि जिन जिन भी कर्मचारियों का प्रमोशन लंबित है, उसे तत्काल प्रभाव से दिया जायेगा. मौके पर मजदूर नेता पशुपति कोल, राजेश राय, श्याम सुंदर तिवारी, युगल राय, मदन सिंह, रवि सिंह, बलराम ठाकुर आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : चितरा में पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने कर्मियों की समस्याओं को लेकर की बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

