11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैजुअल मजदूरों को स्थायी रोजगार देने के लिए कोलियरी प्रबंधन करें पहल : पूर्व मंत्री

पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने कैजुअल मजदूरों की समस्याओं को लेकर गिरजा लोडिंग प्वाइंट में की बैठक

चितरा. चितरा कोलियरी में कैजुअल मजदूरों की समस्या को लेकर मंगलवार को पूर्व मंत्री रणधीर सिंह गिरजा लोडिंग प्वाइंट पहुंचे. इस दौरान श्रमिकों की समस्याओं से अवगत हुए. श्री सिंह ने कहा कि कोलियरी प्रबंधन कोयला उत्पादन में विफल रही है, जिसके कारण मजूदरों के समक्ष रोजी-रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गयी है. उन्होंने प्रबंधन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रबंधन की ओर से ई-ऑक्शन में कोयला ऑफर जितना दिया, उससे कई गुणा कम बिडिंग हुआ और जितना बिडिंग हुआ उस मानक के अनुरूप भी प्रबंधन रोड सेल के लिए कोयला उपलब्ध नहीं करा पायी, जिससे व्यवसायियों ने कोयला खरीदने के लिए बिडिंग नहीं किया. प्रबंधन मजदूरों के रोजी-रोजगार के साथ खिलवाड़ कर रही है. कहा कि प्रबंधन यदि जल्द कोयला उत्पादन में तेजी नहीं लाती है तो उग्र आंदोलन दिया जायेगा. कहा कि कोलियरी की कार्यशैली में जल्द सुधार नहीं किया गया, तो जीएम और एजेंट की शिकायत पीएमओ से करेंगे और यहां से उनका बोरिया-विस्तर बांधकर भेज दिया जायेगा. उन्होंने प्रबंधन को निर्देश देते हुए कहा कि बहाने बाजी छोड़कर कैजुअल मजदूरों के लिए स्थायी रोजगार की दिशा में प्रबंधन तत्काल पहल करें. मालूम हो कि हाल के दिनों में चितरा कोलियरी में कोयला उत्पादन कम होने से मजदूरों की रोजी-रोटी पर संकट गहराता जा रहा है. मौके पर यूनियन नेता नवल किशोर राय, अरुण महतो, मुखिया प्रतिनिधि सुजीत रजक, हीरालाल यादव, अरुण महतो, रमन चौधरी, सोनू यादव, सुकुमार मंडल, पंकज राय, वरुण सिंह, कृष्णा पंडित, कपिलदेव मल्लिक, विलास राय, दिलीप कुमार भोक्ता, शैलेंद्र भोक्ता, धर्मेंद्र राय, चंद्रशेखर भोक्ता, गुलाब रविदास, जोतिन मौजूद थे. हाइलाइर्ट्स : गिरजा लोडिंग प्वाइंट में पूर्व मंत्री ने कैजुअल मजदूरों के साथ की बैठक कोलियरी प्रबंधन को कोयला उत्पादन कराने की दी कड़ी चेतावनी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel