चितरा. एसपी माइंस के कोयला कर्मियों व मजदूरों की समस्याओं को लेकर पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने सोमवार को चितरा कोलियरी प्रक्षेत्र अंतर्गत गिरजा लोडिंग प्वाइंट में एक बैठक की, जिसमें मुख्य रूप यूनियन प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया. इस दौरान कोयला कर्मियों व अड़खा मजदूरों ने अपनी समस्याओं से पूर्व कृषि मंत्री को अवगत कराया. मौके पर सिंह ने कहा कि चितरा कोलियरी में कोयला उत्पादन में लगे कर्मियों के साथ वर्कशॉप, ऑटो सेक्शन, अस्पताल, लोडिंग प्वाइंट, हजारी क्लर्क समेत अन्य काम करने वाले कर्मियों को संडे दिया जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि कोलियरी की स्थिति में सुधारने के लिए लगातार कोयला मंत्री के संपर्क में है. साथ ही कहा कि जल्द जामताड़ा में कोयला का रैक मिला और जल्द कोयला मजदूरों को पूरा संडे का लाभ दिखाया जायेगा. उन्होंने कहा कि कोलियरी प्रबंधन जान बूझकर कोयला का फेस रहते हुए बढ़िया कोयला नहीं उठाती है, जिससे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रबंधन की ओर से संडे का लिस्ट शनिवार शाम को सूचना के रूप में दिया जाता है. इससे कोयला कर्मियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. पूर्व मंत्री ने कहा कि संडे ड्यूटी की लिस्ट गुरुवार तक सभी के घरों में चिपकाया जाना चाहिए. मौके पर मजदूर नेता महेंद्र प्रसाद राणा, अरुण महतो, नवल किशोर राय, संतोष महतो, वरुण सिंह, गोविंद कुमार, शंकर मल्लिक, कपिल मल्लिक, चंद्रशेखर भोक्ता, धर्मेंद्र राय, प्रकाश यादव, वैद्यनाथ महतो आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : श्रमिकों की समस्याओं का जल्द किया जायेगा समाधान : पूर्व मंत्री पूर्व मंत्री ने कोयला कर्मियों व मजदूरों के संग की बैठक, यूनियन प्रतिनिधियों ने भी लिया भाग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

