10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

deoghar news : लड़के के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज, पिस्तौल-गोली के साथ तीन आरोपितों को भेजा जेल

सारठ इलाके के पथरड्डा ओपी क्षेत्र के सिमरातरी गांव निवासी 18 वर्षीय सुमन दास के अपहरण कांड को लेकर कुंडा थाने में दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

वरीय संवाददाता, देवघर : सारठ इलाके के पथरड्डा ओपी क्षेत्र के सिमरातरी गांव निवासी 18 वर्षीय सुमन दास के अपहरण कांड को लेकर कुंडा थाने में दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पहली प्राथमिकी सुमन का अपहरण कर पांच लाख रुपये फिरौती मांगने व नहीं देने पर उसकी जान मारने की धमकी देने को लेकर उसके चाचा संदीप दास की शिकायत पर कुंडा थाने में दर्ज की गयी. वहीं अपहृत की सुरक्षित बरामदगी व कांड के तीन आरोपितों को पिस्तौल के साथ पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के बाद आर्म्स एक्ट का दूसरा मामला थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल ने अपने बयान पर दर्ज किया है. दोनों कांडों में सात नामजद व दो अज्ञात अपराधियों को आरोपित बनाया गया है. पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, कांड के नामजद आरोपितों में नगर थाना क्षेत्र के भगवान टॉकीज एलआइसी ऑफिस के समीप निवासी प्रीतम मिश्रा, सलौनाटांड़ निवासी सूरज महथा, मोहनपुर थाना क्षेत्र के डुमरथर निवासी उपेंद्र कुमार साह, राजा तुरी उर्फ राजा पासी उर्फ राजा हीरो, अरुण यादव उर्फ बलस्टर, कृष्णा महथा व राघव कुमार के नाम शामिल हैं. सुमन की बरामदगी के लिए कुंडा थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित हुई, जिसमें एसआइ मोतीराम देवगम सहित एएसआइ शिवयतन मुर्मू, छोटन राम, नवीन पासवान, चुन्नू प्रसाद मंडल, सत्येंद्र कुमार, ओमप्रकाश के अलावा सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे. इनलोगों ने इनलोगों ने तपोवन पहाड़ व आसपास भोरा जमुआ गांव के समीप जंगल में छापेमारी की. पुलिस टीम को देखते ही कुछ अपराधी बाइक से भाग निकले. किंतु एक बाइक सहित चार लोगों को छापेमारी टीम ने खदेड़कर पकड़ लिया. पूछताछ में एक ने अपना नाम सुमन बताते हुए कहा कि इनलोगों ने मेरा अपहरण कर पांच लाख रुपये फिरौती मांगते हुए परिजनों को कॉल कर जान मारने की धमकी दी. इसके बाद तीनों अपहर्ताओं ने अपना नाम प्रीतम, सूरज व उपेंद्र बताया. इनलोगों ने ही फरार हुए साथियों के नाम की जानकारी भी दी. तलाशी में छापेमारी टीम ने उपेंद्र के कमर में छिपाकर रखे पिस्तौल को बरामद किया. इसके बाद अपहृत सहित गिरफ्तार तीनों अपहर्ताओं व बरामद बाइक को थाना लाया. शनिवार को गिरफ्तार तीनों आरोपितों को कुंडा थाने की पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर कुंडा थाने की पुलिस ने इन आरोपितों को न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल भेज दिया. उधर अपहृत सुमन के चाचा ने दर्ज करायी प्राथमिकी में कहा है कि 25 अप्रैल की दोपहर करीब 12:30 बजे भतीजा सुमन व घघरजोर गांव निवासी दोस्त के बेटा सुमित दास के साथ बाइक पर सवार होकर जुबेनाइल कोर्ट चरकीपहाड़ी में तारीख में हाजिरी लगाने आया था. हाजिरी लगाने के बाद वे तीनों वापस घर लौट रहे थे. उसी क्रम में जुबेनाइल कोर्ट से करीब एक किलोमीटर दूर कुंडज्ञ मोड़ जाने वाले मार्ग पर स्थित महुआ पेड़ के पास अचानक पीछे से दो ब्लू अपाची व एक सफेद स्कूटी सवार अपराधियों ने आकर रोक लिया. सात को पहचान लिया, किंतु दो को नहीं पहचान सके. वे लोग सुमन का नाम लेकर पूछने लगे कौन है. जैसे ही सुमन आगे आया कि उसके मुंह में पिस्टल डालकर उसे जान मारने की धमकी देते हुए अगवा कर पांच लाख की फिरौती मांगी. उनलोगों से कहा कि इतना पैसा कहां से लायेंगे, तो वे लोग जान मारने की धमकी देने लगे. सुमन व सुमित के मोबाइल सहित 3000 रुपये की चांदी की चेन छीन ली. सुमन के आंख में पट्टी बांधकर ब्लू अपाची में बैठाकर वे लोग मारपीट करते हुए तपोवन के रास्ते में ले गये. सुमित के साथ सुमन का चाचा संदीप जान बचाकर भागते हुए कुंडा थाना पहुंचे और घटना की लिखित शिकायत दी. हाइलाइट्स -थाना प्रभारी ने अपने बयान पर आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज करायी, दोनों मामले में सात नामजद व दो अज्ञात को बनाया गया आरोपित -गिरफ्तार आरोपितों में प्रीतम मिश्रा, सूरज महथा व उपेंद्र कुमार साह है शामिल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel