संवाददाता, देवघर : नये सदर अस्पताल में संचालित ओपीडी को दूसरे भवन में स्थानांतरित किये जाने के बाद पुराने सभी चारों ओपीडी खाली हो गये हैं. जिसे अस्पताल प्रबंधन की ओर से इमरजेंसी वार्ड के रूप पर उपयोग करने तैयारी की जा रही है, ताकि अस्पताल आने वाले मरीजों को तत्काल भर्ती कर यहां इलाज किया जा सके. पूर्व में नये सदर अस्पताल में हड्डी, सर्जरी, मेडिसिन व शिशु विभाग के चार ओपीडी का संचालन किया जा रहा था. अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी अनुसार, खाली पड़े ओपीडी कक्ष में इमरजेंसी वार्ड के रूप में इस्तेमाल किया जायेगा, जहां घायल, दुर्घटनाग्रस्त व गंभीर मरीजों के लिए बेड की सुविधा मुहैया करायी जायेगी, ताकि चिकित्सक मरीजों को बेहतर तरीके से स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर सके. इसके लिए अस्पताल प्रबंधन की ओर से प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. मामले को लेकर सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ प्रभात रंजन ने बताया कि इमरजेंसी वार्ड संचालन के लिए स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारी से बात हुई है. उनके आदेशानुसार भवन निर्माण विभाग को पत्र भेज कर नक्शा को तैयार कराया गया है, जिसे विभाग को भेजा जायेगा. इसके बाद स्वीकृति मिलने के बाद फंड मुहैया होने के साथ ही ओपीडी को इमरजेंसी वार्ड के रूप में तैयार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है