26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में बिजली से जुड़ी शिकायतों का 24 घंटे में होगा निदान: डीसी

डीसी ने जिले में विद्युत से संबंधित छोटी-बड़ी समस्याओं के अतिरिक्त अन्य समस्याओं का निदान 24 घंटे के अंदर करने का निर्देश संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया है.

देवघर : डीसी ने जिले में विद्युत से संबंधित छोटी-बड़ी समस्याओं के अतिरिक्त अन्य समस्याओं का निदान 24 घंटे के अंदर करने का निर्देश संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया है. उन्होंने कहा कि प्राप्त शिकायतों का समाधान निर्धारित समय पर हुआ या नहीं, इसकी भी मानिटरिंग की जायेगी. विद्युत से संबंधित किसी भी शिकायत के लिए आम लोग मोबाइल नंबर-7463972204 एवं जसीडीह अंतर्गत मोबाइल नंबर 6206199972 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. साथ ही यह कंट्रोल रूम 24*7 की तर्ज पर काम करेगी. यहां कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. कंट्रोल रूम को मिलने वाली शिकायतों को संबंधित इलाके के मिस्त्री, लाइनमेन व कर्मी तक सूचना पहुंचायी जायेगी. इसके बाद विद्युत कर्मी शिकायतों का निष्पादन करेंगे. पेयजल संकट संबंधी शिकायतों का होगा त्वरित निदान जिले में बढ़ती गर्मी को देखते हुए डीसी विशाल सागर के निर्देश पर जिले के विभिन्न प्रखंडों में मरम्मत के अभाव में बंद नलकूपों, बंद पाइप जलापूर्ति का अनुश्रवण के लिए प्रमंडलीय कार्यालय देवघर व मधुपुर में पूरे ग्रीष्म काल तक के लिए नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है. दिये गये फोन नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. प्रखंडवार अफसर व फोन नंबर की व्यवस्था देवघर प्रखंड व सोनारायठाढ़ी : अमित कुमार कनीय अभियंता 8709504733, देवीपुर प्रखंड : मो जैनुल हक 9852302768, मोहनपुर एवं सारवां प्रखंड : 7004116299 गोपाल दास एवं प्रमंडलीय नियंत्रण कक्ष के लिए चंद्रशेखर सिंह : 8017633738, सूरज कुमार नंदन : 6290304452 व सुकेश कुमार : 9709278496 कनीय अभियंता को नामित किया गया है. इसके अलावा मधुपुर अनुमंडल अंतर्गत मधुपुर, सारठ व पालोजोरी प्रखंड के लिए आशुतोष कुमार: 8873115196, करौं व मारगोमुंडा प्रखंड के लिए अशोक कुमार दास 9304548201 व मधुपुर मुख्यालय में दूरभाष संख्या- 8210271021 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें