9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्रेडिट कार्ड अधिकारी बनकर लेते थे झांसे में, साइबर ठगी के आठ आरोपी गिरफ्तार

साइबर थाने की विशेष टीम ने जसीडीह थाना क्षेत्र के घोरलास गांव के समीप जंगल में छापेमारी कर आठ युवकों को गिरफ्तार किया है.

वरीय संवाददाता, देवघर : साइबर थाने की विशेष टीम ने जसीडीह थाना क्षेत्र के घोरलास गांव के समीप जंगल में छापेमारी कर आठ युवकों को गिरफ्तार किया है. ये सभी बैंक अधिकारी बनकर आम लोगों से ठगी कर रहे थे. इन आरोपितों के खिलाफ साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर सभी को कोर्ट में पेश कराया गया और कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस मीडिया सेल के अनुसार, गिरफ्तार आरोपितों में रिखिया थाना क्षेत्र के आमगाछी गांव निवासी रवि कुमार दास, खागा थाना क्षेत्र के कांकी गांव निवासी फरीद अंसारी, पथरड्डा ओपी क्षेत्र के गोबरशाला गांव निवासी मुकेश दास, पाथरौल थाना क्षेत्र के लखीबाजार निवासी विक्रम दास, मधुपुर थाना क्षेत्र के पसिया गांव निवासी रमेश कुमार दास, आदेश कुमार दास, विकास चंद्र दास व बड़ा राजाबांध गांव निवासी बबलू दास शामिल हैं. आरोपितों के पास से आठ मोबाइल सहित 12 सिमकार्ड जब्त किये गये हैं. जांच में आरोपितों के पास से बरामद जब्त मोबाइल नंबरों के खिलाफ प्रतिबिंब एप पर ऑनलाइन शिकायतें दर्ज मिली हैं. पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि क्रेडिट कार्ड अधिकारी बनकर फर्जी मोबाइल नंबर से उपभोक्ताओं को कॉल कर झांसे में लेते थे और केवाइसी अपडेट कराने के नाम पर ठगी करते थे. छापेमारी टीम में साइबर थाने के इंस्पेक्टर राकेश कुमार रवि, एसआइ टेकलाल महतो व सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे. हाइलाइट्स -साइबर थाने की पुलिस ने जसीडीह थाना क्षेत्र के घोरलास गांव के समीप जंगल में की छापेमारी – आठ मोबाइल सहित 12 सिम कार्ड जब्त, जब्त मोबाइल नंबरों के खिलाफ मिली ऑनलाइन शिकायतें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel