20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सूर्या हांसदा के एनकाउंटर की हो सीबीआइ जांच : डुमरी विधायक

गोड्डा से वापस आने क्रम में डुमरी विधायक जयराम महतो पहुंचे चितरा

चितरा. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सह डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो गत शनिवार रात गोड्डा से वापस आने के क्रम में चितरा पहुंचे. इस क्रम में डुमरी विधायक ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सूर्या हांसदा के परिजनों से मिलने गोड्डा गया था. उन्होंने कहा कि स्थिति को देखने व समझने के बाद पता चला कि सूर्या हांसदा का फर्जी तरीके से एनकाउंटर किया गया है. इस घटना की निष्पक्ष जांच सीबीआइ की ओर से की जानी चाहिए. वे इसकी जांच सीबीआइ से कराने की मांग करते हैं. श्री महतो ने कहा कि पुलिस के अनुसार सूर्या हांसदा भाग रहा था तो गोली पीठ में लगनी चाहिए थी, लेकिन गोली पेट में मारी गयी. जख्मी करने के लिए पैर पर भी गोली चलाया जा सकता था, लेकिन पुलिस ने ऐसा क्यों नहीं किया?. उन्होंने यह भी कहा कि गोड्डा एसपी का एक बयान सुनने में आया है कि सूर्या पर रंगदारी मांगने का मामला दर्ज किया गया था. इस पर उन्होंने कहा कि रंगदारी जैसे साधारण मामले में पुलिस को गोली चलाने और उन्हें जान से मार दिया गया, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. जयराम महतो ने कहा कि झारखंड के एमपी व एमएलए का घर रंगदारी से चलता है. स्टिंग ऑपरेशन करने की आवश्यकता है. इन सभी सवालों को लेकर सीबीआइ जांच होने से दूध का दूध व पानी का पानी हो जायेगा. मालूम हो कि डुमरी विधायक जयराम महतो कोलियरी के विस्थापित गांव खून के पुनर्वास स्थल बनवारी डंगाल में रात के लगभग 10:30 बजे के बाद पहुंचे. जहां उन्होंने पार्टी सह नेता अरुण महतो के आवास पहुंचकर नेता व समर्थकों से मिले. साथ ही गंभीर बीमारी से ठीक हुए पार्टी नेता सह विस्थापित नेता अरुण महतो का हाल चाल लिया. इसके पहले विधायक जयराम महतो कोलियरी प्रक्षेत्र के हड़तोपा गांव भी पहुंचे. वहां भी कुछ दिन पूर्व से बीमारी से स्वस्थ हुए पार्टी नेता भूदेव चंद्र महतो मिलकर और उनका हालचाल जाना. वहीं, विधायक ने समर्थकों से मिलकर सारठ विधानसभा क्षेत्र में संगठन मजबूत करने व विस्तार करने पर जोर देने के आवश्यक दिशा निर्देश दिया. वहीं, कार्यकर्ताओं ने अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित भी किया. मौके पर अरुण महतो, सुबोध महतो, गणपति महतो, रमेश मंडल, जनार्दन ठाकुर, गणेश, निताय, बबलू, मुकेश यादव व हड़तोपा गांव में भूदेव चंद्र महतो, हरिश्चंद्र महतो, सुबोध कुमार महतो, गौतम महतो, परिमल महतो, मनसुख महतो, गणेश मंडल, सुजीत महतो, अरुण महतो आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : जेएलकेएम के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गोड्डा से वापस आने क्रम में डुमरी विधायक जयराम महतो पहुंचे चितरा पार्टी नेता व समर्थकों से मिले, संगठन विस्तार व मजबूत करने का दिया निर्देश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel