11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व स्पीकर ने इसीएल सीएमडी के पास रखीं विस्थापितों की समस्या

इसीएल सीएमडी से कैजुअल मजदूरों, विस्थापन-पुनर्वास समस्या पर हुई चर्चा

प्रतिनिधि चितरा: एस पी माइंस चितरा कोलियरी से संबंधित समस्याओं को लेकर पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने इसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक सतीश झा से ईसीएल मुख्यालय सांकतोड़िया में मुलाकात कर विस्तार से विचार विमर्श किया. इस दौरान पूर्व स्पीकर ने कोलियरी में कार्यरत कर्मियों, कैजुअल मजदूरों, विस्थापन-पुनर्वास, डीएवी स्कूल से संबंधित मुद्दे और आउटसोर्सिंग कंपनी के ढुलमुल रवैये को लेकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि प्रोडक्शन में रुकावट और प्रबंधन की अनदेखी के कारण सैकड़ों कैजुअल मजदूरों को प्रतिदिन बेरोजगार लौटना पड़ रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि अक्तूबर के बाद ईंट-भट्ठा और फैक्ट्रियों में कोयले की मांग बढ़ जाती है, परंतु आउटसोर्सिंग कंपनी की लापरवाही के कारण कोयला व्यवसायी, ट्रक मालिक और मजदूर वर्ग निराश होकर लौट वापस लौट जाते है. उन्होंने कहा कि यह न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को प्रभावित करता है, बल्कि श्रमिकों के जीवनयापन पर भी गहरा प्रभाव पड़ता है. पूर्व स्पीकर ने सीएमडी श्री झा के समक्ष कोलियरी कर्मियों के प्रमोशन, कोलियरी विस्तार में आ रही अड़चनों और विस्थापित परिवारों के पुनर्वास के विषय में भी सुझाव दिया. वार्ता सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई और सीएमडी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही चितरा के महाप्रबंधक को बुलाकर विस्तृत बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया जाएगा. वहीं पूर्व स्पीकर ने कहा कि चितरा कोलियरी क्षेत्र के विकास, मजदूरों के अधिकार और रोजगार को लेकर संघर्ष जारी रहेगा. हाइलार्ट्स : कोलियरी की समस्याओं से इसीएल सीएमडी को कराया अवगत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel