23.6 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

देवघर में 2 घंटे में 30 मिमी बारिश, मुहल्ले के घरों में घुसा पानी, नदियां उफान पर, अजय बराज के 6 गेट खोले

Deoghar Weather: जैसे ही सावन परवान चढ़ा, बाबाधाम में झमाझम बारिश शुरू हो गयी. कल तक जिस देवघर जिले में बारिश सामान्य से कम थी, वहां बारिश की कमी दूर हो चुकी है. कांवरियों को भी राहत मिली है. हालांकि, महज 2 घंटे में 30 मिलीमीटर वर्षा से शहर अस्त-व्यस्त हो गया. जिले की नदियां उफना गयीं. डैम से पानी छोड़ना पड़ा. अब कैसे हैं हालात, यहां पढ़ें.

Deoghar Weather: बाबानगरी देवघर में बुधवार देर शाम जमकर बारिश हुई. महज 2 घंटे की मूसलधार बारिश से देवघर शहर पानी-पानी हो गया. शाम 7 बजे तक देवघर में 30 मिलीमीटर बारिश हुई. बारिश से देवघर शहर के असनी अड्डा मुहल्ला, रेलवे के होली डे होम, हरिहरबाड़ी, रामपुर, सिविल लाइन मुहल्ला, कोर्ट गेट, समाहरणालय गेट, विकास नगर आदि इलाके में जल जमाव हो गया.

  • देवघर में अजय, पतरो, जयंती, चांदन, डढ़वा नदी उफान पर
  • पुनासी डैम से हर सेकेंड छोड़ा जा रहा 2050 क्यूसेक पानी

मोहनपुर कस्तूरबा विद्यालय में घुसा पानी, पढ़ाई बाधित

मोहनपुर के कस्तूरबा विद्यालय में पानी घुस जाने से पढ़ाई बाधित हो गयी. तेज बारिश से कांवरिया पथ के कई हिस्सों से बालू बह गया. देवघर की प्रमुख नदियां अजय नदी, पतरो नदी, जयंती व डढ़वा नदी उफान पर हैं. डढ़वा नदी के कॉजवे के ऊपर से पानी बह रहा है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Deoghar Weather: वज्रपात से एक महिला झुलसी

देवघर के सारवां सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में वज्रपात होने से एक महिला झुलस गयी है. पुनासी डैम में पानी भर गया है. जल संसाधन विभाग के अनुसार, पुनासी डैम से हर सेकेंड 2050 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. देवघर, जहां कुछ दिन पहले तक सामान्य से कम बारिश हुई थी, अब वहां वर्षापात सामान्य हो चुका है. 353 मिलीमीटर की जगह अब तक 352.3 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें

Maiya Samman Yojana: 3 किस्त के बाद नहीं मिला मंईयां सम्मान, पेंशन के लिए भी बैंक-प्रखंड के चक्कर काट रही महिलाएं

शिव महिमा और स्वास्थ्य : भगवान भोलेनाथ की आराधना से दूर होता है मानसिक तनाव

हंटरगंज और धुरकी में हुई सबसे ज्यादा बारिश, अगले 3 घंटे में देवघर समेत 5 जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट

Crime News: 22 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक गिरफ्तार, नगद और मोबाइल फोन बरामद

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

बागी 4,द बंगाल फाइल्स,द कॉन्ज्यूरिंग

बागी 4,द बंगाल फाइल्स,द कॉन्ज्यूरिंग – किस फिल्म ने आपको ज्यादा एंटरटेन किया ?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel