Deoghar Weather: बाबानगरी देवघर में बुधवार देर शाम जमकर बारिश हुई. महज 2 घंटे की मूसलधार बारिश से देवघर शहर पानी-पानी हो गया. शाम 7 बजे तक देवघर में 30 मिलीमीटर बारिश हुई. बारिश से देवघर शहर के असनी अड्डा मुहल्ला, रेलवे के होली डे होम, हरिहरबाड़ी, रामपुर, सिविल लाइन मुहल्ला, कोर्ट गेट, समाहरणालय गेट, विकास नगर आदि इलाके में जल जमाव हो गया.
- देवघर में अजय, पतरो, जयंती, चांदन, डढ़वा नदी उफान पर
- पुनासी डैम से हर सेकेंड छोड़ा जा रहा 2050 क्यूसेक पानी
मोहनपुर कस्तूरबा विद्यालय में घुसा पानी, पढ़ाई बाधित
मोहनपुर के कस्तूरबा विद्यालय में पानी घुस जाने से पढ़ाई बाधित हो गयी. तेज बारिश से कांवरिया पथ के कई हिस्सों से बालू बह गया. देवघर की प्रमुख नदियां अजय नदी, पतरो नदी, जयंती व डढ़वा नदी उफान पर हैं. डढ़वा नदी के कॉजवे के ऊपर से पानी बह रहा है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Deoghar Weather: वज्रपात से एक महिला झुलसी
देवघर के सारवां सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में वज्रपात होने से एक महिला झुलस गयी है. पुनासी डैम में पानी भर गया है. जल संसाधन विभाग के अनुसार, पुनासी डैम से हर सेकेंड 2050 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. देवघर, जहां कुछ दिन पहले तक सामान्य से कम बारिश हुई थी, अब वहां वर्षापात सामान्य हो चुका है. 353 मिलीमीटर की जगह अब तक 352.3 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें
शिव महिमा और स्वास्थ्य : भगवान भोलेनाथ की आराधना से दूर होता है मानसिक तनाव
Crime News: 22 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक गिरफ्तार, नगद और मोबाइल फोन बरामद