वरीय संवाददाता, देवघर : जेएससीए की ओर से हजारीबाग में आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट प्लेट ग्रुप अंडर-16 के पहले मैच में देवघर ने गढ़वा को 65 रनों से हरा दिया. टीम के बल्लेबाज सागर कुमार यादव ने 154 रनों की पारी खेली और टीम की जीत का मार्ग प्रशस्त किया. इससे पूर्व टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए देवघर की टीम ने 49.4 ओवर में 319 रनों का स्कोर खड़ा किया. टीम के बल्लेबाज सागर कुमार यादव ने 125 गेंदों में 154 रन व श्रेष्ठ राज ने 68 रनों की पारी खेली. गढ़वा के गेंदबाज अर्पित कुमार गिरी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए देवघर के पांच बल्लेबाजों को, कार्तिक उरांव ने दो व आकाश पाल ने दो को आउट किया. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी गढ़वा की टीम ने 50 ओवर में तीन विकेट खोकर 254 रन ही बना सकी. टीम के बल्लेबाज अर्पित कुमार गिरी ने सर्वाधिक 91 रनों की पारी खेली. देवघर के गेंदबाज कुमार शोभित व पीयूष राज ने एक-एक विकेट हासिल किये. हाइलाइट्स इंटर डिस्ट्रिक्ट प्लेट ग्रुप अंडर-16 का मुकाबला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है