वरीय संवाददाता, देवघर : देवघर-दुमका रेलखंड पर बलसरा ओवरब्रिज के पास बुधवार रात में रिखिया थाना पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान ठढ़ियारा गांव निवासी 23 वर्षीय संतोष यादव के रूप में हुई है. संतोष देवघर नगर थाना क्षेत्र के बिलासी मुहल्ले में किराये के मकान में पत्नी और ढाई साल के बेटे के साथ रहता था. वहीं टोटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था. बुधवार रात करीब 10 बजे पुलिस ने युवक का शव बरामद कर सदर अस्पताल भेजा. प्रथमदृष्टया मामला ट्रेन से कटकर मौत का प्रतीत हो रहा है. पुलिस को घटनास्थल से मृतक का मोबाइल मिला, जिसके जरिये उसकी पहचान हो सकी. इसके बाद पुलिस ने बीचगढ़ा के मुखिया को सूचना दी. उसके बाद मुखिया ने मृतक के परिजनों को सूचित किया. देर रात करीब 12:30 बजे मृतक के पिता सहित पत्नी व अन्य परिजन सदर अस्पताल पहुंचे, जहां संतोष को मृत पाया. जानकारी के मुताबिक, संतोष को एक ढ़ाई साल का बेटा है. घटना के बाद से ही उसकी पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक के पिता मधुसुदन यादव ने बताया कि बुधवार सुबह संतोष घर आया था और सुबह करीब 8:30 बजे बैंगलुरु जाने की बात कहकर निकला था. बगल गांव में अपनी फुआ के घर टोटो खड़ी कर वह निकला था. दोपहर करीब 4:00 बजे मधुसुदन ने ग्रामीण के मोबाइल से कॉल कराया, तो संतोष ने बताया कि वह मधुपुर पार कर चुका है. पत्नी को भी उसने बेंगलुरु जाने की जानकारी दी थी. अब परिजन यह समझ नहीं पा रहे हैं कि बेंगलुरु के लिए निकला उनका बेटा ट्रेन ट्रैक पर कैसे मिला. पुलिस ने मोबाइल जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. गुरुवार सुबह में पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद उसका शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. हाइलाइट्स देवघर-दुमका रेलखंड के बलसरा ओवरब्रिज के समीप मिला 23 वर्षीय संतोष यादव का शव, रहने वाला था रिखिया के ठढ़ियारा गांव का परिजनों को पुलिस ने मोबाइल से मिली जानकारी पर मुखिया के माध्यम से भेजवायी सूचना मृतक देवघर में टोटो चला कर करता था परिवार का पालन-पोषण, पुलिस कर रही मोबाइल की जांच
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है