6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देश के 50 लोकप्रिय जिलाधिकारियों की सूची में देवघर, रांची व रामगढ़ के डीसी शामिल, पटना के डीएम पहले नंबर पर

फेम इंडिया मैगजीन व एशिया पोस्ट सर्वे 2020 के विभिन्न श्रेणी में देशभर के 50 लोकप्रिय जिलाधिकारियों (District Magistrates) की सूची में देवघर की डीसी नैंसी सहाय सहित झारखंड के दो और जिलाधिकारी के नाम शामिल हैं. इस सूची में रांची के डीसी राई महिमापत राय और रामगढ़ के डीसी संदीप सिंह हैं.

देवघर : फेम इंडिया मैगजीन व एशिया पोस्ट सर्वे 2020 के विभिन्न श्रेणी में देशभर के 50 लोकप्रिय जिलाधिकारियों (District Magistrates) की सूची में देवघर की डीसी नैंसी सहाय सहित झारखंड के दो और जिलाधिकारी के नाम शामिल हैं. इस सूची में रांची के डीसी राई महिमापत राय और रामगढ़ के डीसी संदीप सिंह हैं.

देवघर डीसी नैंसी सहाय को सुधारवादी श्रेणी में चयन किया गया है, जबकि रांची के डीसी राय महिमापत रे को जज्बा और रामगढ़ के डीसी संदीप सिंह का चयन आइकॉन श्रेणी में हुआ है. इस तरह फेम इंडिया मैगजीन व एशिया पोस्ट सर्वे में झारखंड के तीन तेज तर्रार आइएएस का नाम आना बड़ी उपलब्धि है. दोनों ही संस्थान ने देशभर के 724 जिले में यह सर्वे करवाया था, जिसमें से 50 बेस्ट लोकप्रिय जिलाधिकारियों का चयन किया गया.

Also Read: Jac 8th result 2020 : JAC की आठवीं बोर्ड में 91.60 फीसदी विद्यार्थी पास, सबसे ज्यादा बच्चे रांची में फेल हुए, jac.nic.in पर देखें रिजल्ट

सूची में पहले नंबर हैं पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि

फेम इंडिया व एशिया पोस्ट सर्वे की 50 जिलाधिकारियों की सूची में पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि को उत्कृष्ट श्रेणी में चुना गया है और वे सूची में पहले नंबर पर हैं, जबकि दूसरे नंबर पर वडोदरा की जिलाधिकारी शालनी अग्रवाल को विशिष्ट और तीसरे नंबर पर वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा कर्तव्यनिष्ठ श्रेणी में चुने गये हैं.

उपलब्धि जनता को समर्पित : नैंसी सहाय

देवघर की उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि यह उपलब्धि मेरी नहीं, बल्कि देवघर की जनता और मेरे साथ काम करने वाले एक-एक सहयोगी की है. यह सम्मान उन सभी को समर्पित है, जिन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने में साथ दिया. इसलिए सभी का आभार प्रकट करते हैं. आगे भी कोशिश रहेगी कि देवघर को अंतरराष्ट्रीय फलक पर स्थान दिलाने में भूमिका निभाती रहूं.

Also Read: गोमिया में दिखेगी हरियाली, 111 एकड़ में लगेंगे 25 हजार आम और इमारती लकड़ियों के पौधे, प्रक्रिया शुरू

आखिरी व्यक्ति तक सरकारी योजनाएं पहुंचाने की कोशिश : संदीप सिंह

रामगढ़ के उपायुक्त संदीप सिंह ने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन की कोशिश है कि योजनाओं का सही रूप में लाभ आखिरी व्यक्ति तक पहुंचे. यही हमारा भी प्रयास है. जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा व कुपोषण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. सामाजिक सुरक्षा व ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाएं सही रूप में धरातल पर उतरे, इसका प्रयास किया जा रहा है.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel