चितरा. चितरा के पुरानी कॉलोनी में जन्माष्टमी को लेकर सोमवार को पूजन व हवन का आयोजन किया गया. दरअसल, सालों से पुरानी कॉलोनी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी काफी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनायी जाती है. इस दौरान पूजा समिति की ओर से भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा स्थापित की गयी. सोमवार को पुरोहित बाबूधन मिश्र व कन्हैया मिश्र ने विधि-विधान से पूजन व हवन कराया. इससे काॅलोनी का वातावरण भक्तिमय हो गया. साथ ही महाप्रसाद के रूप में खिचड़ी का वितरण किया गया. महाप्रसाद पाने के लिए कोलियरी के महाप्रबंधक एके आनंद, अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी, अभियंता एके सिंह, मजदूर नेता महेंद्र प्रसाद राणा, अरुण महतो, योगेश राय, राम मोहन चौधरी, नवल सिंह, कमेटी के उदय सिंह, अनिलेश सिंह, पप्पू ठाकुर, अजित राय, प्रमोद सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

