प्रतिनिधि, चितरा . थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाये जाने को लेकर सोमवार को चितरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने की. बैठक में मुख्य रूप से विधायक, सारठ एसडीपीओ रंजीत कुमार लकड़ा, थाना प्रभारी विकास कुमार पासवान समेत थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व पूजा समिति के सदस्यों ने भाग लिया. इस मौके पर विधायक उदय शंकर सिंह ने मुख्य रूप क्षेत्र की जनता से दुर्गा पूजा का पर्व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की. इसके अलावे पुलिस अधिकारियों को भी विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा आपसी भाईचारे का पर्व है. इसलिए सभी लोग एक दूसरे का सहयोग करते हुए पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनायें, साथ ही एसडीपीओ रंजीत कुमार लकड़ा ने भी लोगों से त्योहार के दौरान पुलिस का सहयोग करने की अपील की. बैठक में पूजा व मेले के दौरान मंदिरों में पुलिस बल की तैनाती का भी निर्णय लिया. बैठक में एसआइ साहेब राम किस्कू, एसआइ राम अनूप प्रसाद, एएसआइ सच्चिदानंद सिंह, भाजपा नेता महेंद्र प्रसाद राणा, यूनियन नेता अरुण महतो, योगेश राय, मुखिया शमीम अंसारी, नीतू कुमारी, महादेव सिंह, पूर्व मुखिया दिलीप भोक्ता, मुखिया प्रतिनिधि सुजीत रजक, बबलू महतो, संजय शर्मा, संदीप शंकर, पप्पू भोक्ता, उदय सिंह, चंद्रेश्वर राय, अजय रवानी, जन्मजेय सिंह, याकूब अंसारी, शेखावत अंसारी, हबीब अंसारी, श्रीकांत सिंह, केलू सिंह, विक्की भोक्ता, निर्मल मरांडी समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

