देवघर. बिहार के जमुई जिला अंतर्गत लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मटिया गांव निवासी चंदन कुमार ने एक कार चालक के खिलाफ नगर थाने में दुर्घटना की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें जान मारने की नीयत से टोटो में धक्का मारकर उसके भाई को घायल करने का आरोप लगाया गया है. मामले में वैगन आर कार संख्या (बीआर 51 एफ 4685) के चालक को आरोपित बनाया है. दर्ज मामले में कहा है कि सात मई की सुबह करीब 7:00 बजे पानी टंकी बस स्टैंड के पास दुर्घटना हुई. उसका भाई कुंदन कुमार टोटो से आ रहा था. उसी समय वैगनआर के चालक द्वारा जान मारने की नीयत से तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए टोटो में धक्का मार दिया गया. इससे उसका भाई कुंदन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद घायल हालत में कुंदन को पीसीआर वाहन द्वारा सदर अस्पताल देवघर पहुंचाया गया. साथ ही दुर्घटना को अंजाम देने वाले कार को नगर थाना देवघर लाया गया. सदर अस्पताल के डॉक्टर ने उसके भाई की नाजुक स्थिति देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए बाजला कॉलेज के समीप न्यूरो डॉक्टर के प्राइवेट क्लिनिक में भेजा गया. अब भी गंभीर हालत में उक्त क्लिनिक में उसके भाई का इलाज चल रहा है. मामले में कार के मालिक व चालक के विरुद्ध चंदन ने कानूनी कार्रवाई की मांग की है. मामला दर्ज कर नगर थाने की पुलिस जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

