देवघर. ट्यूसन पढ़ने जा रहे नगर थाना क्षेत्र के एक नाबालिग छात्र पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. यह घटना गुरुवार दोपहर करीब 3:30 बजे की बतायी जा रही है. जब कल्याणपुर दुबेपाड़ा निवासी मनीष मिस्त्री संकल्प कोचिंग सेंटर, बिलासी टाउन जा रहा था. बताया गया कि जैसे ही वह दुबेपाड़ा हनुमान मंदिर के पास पहुंचा, पहले से घात लगाये बैठे ग्वालपाड़ा कल्याणपुर निवासी रोशन कुमार यादव, बिट्टू कुमार यादव और सुमन कुमार यादव ने उसे जबरन रोक लिया. तीनों ने पहले गाली-गलौज की और फिर लोहे के रड से उसके सिर पर पीछे से कई बार वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. हमले के दौरान आरोपितों ने मनीष से उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की, लेकिन विरोध करने पर मोबाइल बच गया. हालांकि उसकी जेब में रखे ट्यूशन फीस के 5000 रुपये सहित गले से चार भर चांदी की चेन छीन ली ॉ. शोर सुनकर पीड़ित की मां मात्रिक मिस्त्री और अन्य लोग पहुंचे तो आरोपी फरार हो गये. घायल मनीष को सदर अस्पताल में इलाज कराया गया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

