23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : धनबाद से देवघर आ रही बस में छापेमारी, अवैध स्पिरिट और कॉक बरामद

उत्पाद विभाग की टीम ने एक यात्री बस में छापेमारी की. इस दौरान 35 लीटर वाले पांच गैलन में भरी अवैध स्पिरिट और 25 किलो का सील पैक बोरे में कॉक जब्त किया गया.

प्रभात खबर टोली, देवघर/मधुपुर : उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मधुपुर के लाओपाला ग्लास फैक्ट्री मोड़ के पास धनबाद से देवघर आ रही एक यात्री बस में छापेमारी की. इस दौरान 35 लीटर वाले पांच गैलन में भरी अवैध स्पिरिट और 25 किलो का सील पैक बोरे में कॉक जब्त किया गया. उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार देर शाम में यह कार्रवाई उस वक्त की, जब बस धनबाद से चलकर मधुपुर पहुंची. छापेमारी में शामिल अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट हुआ है कि उक्त सामान धनबाद से बस पर चढ़ाया गया था और उसे कुंडा मोड़ पर डिलीवर किया जाना था. बस के कंडक्टर और खलासी से पूछताछ की जा रही है. बस वालों को रिसीवर का मोबाइल नंबर दिया गया था, लेकिन वह नंबर अब ””नॉट रिचेबल”” बता रहा है. उत्पाद विभाग को शक है कि यह सामान बिहार में सप्लाई करने की योजना के तहत भेजा जा रहा था. अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सामान किसने चढ़ाया और उसे कौन रिसीव करने वाला था. उक्त छापेमारी में उत्पाद एसआई मणिकांत कुमार, किशोर कुमार सहित पुलिस बल के अन्य सदस्य शामिल थे. उत्पाद विभाग अब मोबाइल नंबर के आधार पर रिसीवर की पहचान करने की कोशिश में जुटी है. हाइलाइट्स -धनबाद में सोना बस पर किसी ने चढ़ाया था 35 लीटर वाले पांच गैलन में भरा अवैध स्पिरिट और 25 किलो के बोरा में पैक कॉक -गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम ने मधुपुर ला-ओपाला ग्लास फैक्ट्री मोड़ के पास बस रोककर की छापेमारी -कुंडा मोड़ पर डिलिवरी की थी तैयारी, रिसीवर का नंबर नॉट रिचेबल -बस कंडक्टर और खलासी से चल रही है गहन पूछताछ -बिहार में अवैध शराब सप्लाई की आशंका से इनकार नहीं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel