वरीय संवाददाता, देवघर : कुंडा थानांतर्गत एयरपोर्ट के आगे खिजुरिया मोड़ के समीप शुक्रवार रात को गोली कांड में घायल खिजुरिया गांव निवासी मृत्युंजय सिंह की हालत खतरे से बाहर है. उसका इलाज दुर्गापुर में चल रहा है तथा शरीर फंसी गोली निकाल दी गयी है. देर शाम 7:30 बजे तक मृत्युंजय को होश नहीं आ सका है. डॉक्टर द्वारा उसकी हालत खतरे से बाहर बताते हुए कहा गया कि रिकवर होने में समय लगेगा. फिलहाल मृत्युंजय के भतीजे रोशन कुमार सिंह, रोबिन सिंह, पत्नी लवली सिंह के अलावा गांव के प्रदीप कुमार सिंह, विष्णु राउत, सौरभ सिंह, दिवाकर सिंह, चंदन सिंह, सहदेव राउत व अमर राउत दुर्गापुर में मृत्युंजय के साथ हैं. विष्णु ने बताया कि सदर अस्पताल से रेफर करने के बाद वे सभी मृत्युंजय को लेकर शुक्रवार देर रात 3:30 बजे पीएमसीएच धनबाद पहुंचे. वहां की स्थिति खराब देख धनबाद के एक प्राइवेट क्लिनिक ले गये. वहां डॉक्टर द्वारा रेफर करने के बाद मृत्युंजय को लेकर शनिवार सुबह 8:00 बजे मिशन अस्पताल दुर्गापुर पहुंचे. दोपहर 1:00 बजे ओटी में शिफ्ट किया गया और चार घंटे की सर्जरी के बाद शाम 5:00 बजे गोली का अग्र भाग (पिलेट) निकाल लिया गया. मृत्युंजय को दो यूनिट ब्लड देवघर सदर अस्पताल से धनबाद ले जाने तक चढ़ाया गया था. वहीं सर्जरी के दौरान भी दो यूनिट ब्लड चढ़ा.
जानकारी हो कि रात करीब 10:20 बजे बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा खिजुरिया गांव निवासी मृत्युंजय सिंह को गोली मारकर घायल कर दिया गया था. वहीं उसी गांव के राजेश रंजन को पिस्टल की बट से हमला कर सिर फाड़ दिया गया था. राजेश का आरोप था कि उसकी मोबाइल लूटकर दोनों बदमाश फरार हो गये. वहीं भागने के दौरान बदमाशों के बाइक की चाबी घटनास्थल पर ही छूट गया था. बावजूद दोनों बदमाश बिना चाबी के ही बाइक स्टार्ट कर भाग निकलने में सफल रहे. घटना के बाद दोनों घायल भागते हुए गांव पहुंचे और लोगों को घटना की जानकारी दिया. इसके बाद अन्य ग्रामीणों के साथ दोनों घायल पुनः घटनास्थल पर आए, तब तक दोनों बदमाश भाग चुके थे. ग्रामीणों ने घटना की सूचना कुंडा थाने को दिया था. सूचना मिलते ही कुंडा थाने के एसआई योगेन्द्र सिंह पुलिस बलों के साथ तुरंत घटनास्थल आये और दोनों घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया था. पुलिस मीडिया सेल द्वारा जानकारी दी गयी है कि घटना को लेकर घायल राजेश रंजन शिकायत पर कुंडा थाने में आर्म्स एक्ट समेत बीएनएस की अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि मारपीट करते हुए जान मारने की नीयत से मृत्युंजय को गोली मारी गयी है. वहीं पिस्टल की बट से मारकर राजेश का सिर फाड़ दिया और उसका मोबाइल छिनतई कर वे लोग फरार हो गये.बॉक्स खबर: रिश्तेदारों की लड़ाई में बेवजह मृत्युंजय को गोली लगने की चर्चा
इलाके में चर्चा है कि यह विवाद किसी छिनतई का नहीं है. दो रिश्तेदारों के बीच की लड़ाई में बेवजह मृत्युंजय को गोली लग गयी. हालांकि पुलिस जांच के बाद ही इस रहस्य से परदा उठ सकेगा. पुलिस पूरे मामले को गोपनीय रखकर जांच कर रही है. सूत्रों की मानें तो दो दिन पूर्व भी उन रिश्तेदारों के बीच आपस में गांव में ही विवाद हुआ था. रात को भी दोनों रिश्तेदार खिजुरिया मोड़ के पास उलझ रहे थे. उसी बीच मृत्युंजय अपने काम से मधुपुर से घर लौट रहा था. उसी बीच उसे देखकर उसके परिचित ग्रामीण ने बचाने की गुहार लगायी और उन दोनों के बीच मृत्युंजय बीचबचाव में आया, तो उसे गोली मारकर घायल कर दिया गया. हालांकि पुलिस के कोई भी पदाधिकारी अभी इस मामले में कुछ नहीं बोल रहे हैं. पुलिस का मानना है कि इलाज के बाद मृत्युंजय के वापस लौटने के बाद ही इस कांड में कुछ लीड मिलेगी.हाइलाइट्स
– कुंडा थानांतर्गत एयरपोर्ट के आगे खिजुरिया मोड़ के समीप शुक्रवार रात को मारी गयी थी गोली– घटना में घायल राजेश रंजन की शिकायत पर आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी कुंडा थाने में दर्ज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है