वरीय संवाददाता, देवघर. देवघर-गोड्डा मुख्य रोड पर सड़क हादसे में मोहनपुर थाना क्षेत्र के एक युवक की मौत हो गयी. घटना रविवार देर रात की बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक मृतक 22 वर्षीय रमेश सिंह जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के मयूरनाच गांव का रहने वाला था. इस घटना में उसका साथी विवेक कुमार भी घायल हो गया. घटना के संबंध में मृतक के पिता नारायण सिंह ने बताया कि रमेश गांव के एक युवक की बारात में अपने दोस्तों के साथ बाइक से गोड्डा जिले के पोडैयाहाट थाना क्षेत्र की ओर जा रहा था. उस दौरान देवघर-गोड्डा पथ पर दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में धक्का मार दिया और मौके से भाग निकला. हादसे में रमेश व उसका साथी विवेक बाइक से गिरकर घायल हो गया. पीछे से बारात में अन्य बाइक व वाहन से आ रहे लोगों ने रमेश को गंभीर हालत में देखकर इलाज के लिये समीप के सरैयाहाट सीएचसी में पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिये देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. देर रात 2:00 बजे रमेश को लेकर लोग सदर अस्पताल पहुंचे, जहां जांच करने के बाद डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पिता के मुताबिक रमेश उसके दो बेटों में से छोटा बेटा था. वह गाड़ी चलाने का काम करता था. उसकी अभी शादी नहीं हुई थी. उसकी मौत से पूरा परिवार गहरे सदमे में है. इस संबंध में डॉक्टर से सूचना पाकर बैद्यनाथधाम ओपी की पुलिस ने मृतक रमेश के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद अंतिम संस्कार के लिये शव परिजनों को सौंप दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. उधर दुमका जिले के हंसडीहा थाने की पुलिस रमेश के बाइक में धक्का मारने वाले चालक समेत वाहन की तलाश में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

