13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोलियरी क्षेत्र में गणेश उत्सव पर भजन संध्या का आयोजन, कलाकारों की प्रस्तुति पर झुमे श्रद्धालु

गणेश महोत्सव को लेकर चितरा कोलियरी के बगल स्थित पोखरिया गांव में भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया. वहीं ताराबाद गांव में खोरठा के मशहूर गायक सतीश दास ने प्रस्तुति दी.

प्रतिनिधि, चितरा . गणेश महोत्सव को लेकर चितरा कोलियरी के बगल स्थित पोखरिया गांव में भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कृष्णा म्यूजिकल ग्रुप के निदेशक कृष्णा महतो ने कार्यक्रम को शुरुआत अरज सुन ले गजानन हमारी भजन से की, साथ ही उन्होंने गणपति बप्पा मोरया समेत अन्य भजन प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. वहीं पश्चिम बंगाल से आये रोशन ने गजानन आ जाओ तुझे पुकारु… आज गजानन आ जाओ व गायिका श्वेता ने देवा हो देवा गणपति देवा, घर में पधारो गजानन हमारे समेत अन्य भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.

इसके अलावा कलाकार कृष्णा श्वेता, अमन व पायल ने झांकी प्रस्तुत कर सभी को आनंदित कर दिया. वहीं ताराबाद गांव में झारखंड के प्रसिद्ध गायब सतीश दास के भजनेों पर देर रात तक श्रद्धालु झूमते रहे. खोरठा गीतों के प्रसिद्ध सतीश दास ने एक से बढ़कर एक भजन सुनाये. मौके पर राधा कृष्ण, महादेव पार्वती के वेश में अमन और पायल ने भक्ति नृत्य की प्रस्तुति दी. मौके पर कपिल महतो, भोगेश्वर महतो, अजीत महतो, सुमन महतो, मनोज महतो, जनार्दन महतो, राधेश्याम महतो समेत सैंकड़ों उपस्थित थे.

गणेश उत्सव के दूसरे दिन पूजा के साथ की गयी आरती

प्रतिनिधि, चितरा: चितरा कोलियरी क्षेत्र में गणेश महोत्सव का उत्साह दूसरे दिन भी बना रहा. श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा की भक्ति में डूबकर पूजा-अर्चना व विशेष आरती संपन्न की. गणेश पूजा पंडालों में पूजा अर्चना व आरती के लिए श्रद्धालु उपस्थित रहे. मंत्रोच्चार और भक्ति गीतों से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा, साथ ही संध्या बेला में पुरोहितों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान गणेश की विधिवत आरती उतारी गयी, जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक भक्ति में डूबे रहे. कोलियरी क्षेत्र के टेढ़ी मोड, तिलैया, ताराबाद सहित अन्य गांव में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना व आरती की जा रही है, जिससे माहौल भक्तिमय बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel