करौं. प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को बीडीओ हरि उरांव की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक हुई. जिसमें मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, अबुआ आवास, 15 वें वित्त आदि की समीक्षा की गयी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी मजदूरों का डीबीटी करते हुए समय पर भुगतान करना है. रिजेक्ट ट्रांजेक्शन को क्लियर करना है. कहा कि सभी कर्मियों को समय पर प्रखंड मुख्यालय आना है. समय पर नहीं पहुंचने वाले कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. कहा कि मजदूरी भुगतान करते हुए अविलंब कार्य को पूर्ण करना है. मौके पर बीपीओ अक्षी दत्ता, कनीय अभियंता प्रकाश कुमार, मो जफर, संतोष कुमार के अलावा पंचायत व रोजगार सेवक आदि मौजूद थे. —————- बीडीओ ने कर्मियों के साथ की समीक्षा बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है