वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के कालीरखा मुहल्ले से गंगा स्नान करने सुल्तानगंज जा रहे श्रद्धालुओं से भरा ऑटो बिहार के बांका जिले के सुईया थाना क्षेत्र में पलट गया. इस हादसे में कालीरखा निवासी 38 वर्षीय कन्हैया साह की मौत हो गयी, जबकि आठ से अधिक यात्री घायल हो गये. घायलों में किसन प्रसाद साह, विनोद प्रसाद साह, सुशीला देवी, उसका पुत्र अमर कुमार, पुत्री चाहत कुमारी, पूनम देवी और उसका पुत्र नमन कुमार शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, सभी श्रद्धालु ऑटो (जेएच 15 एएल 7499) पर सवार होकर मंगलवार की सुबह करीब 5.45 बजे सुल्तानगंज के लिए रवाना हुए थे. लगभग 7.30 बजे सुईया थाना क्षेत्र में ऑटो चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए संतुलन खो दिया, जिससे ऑटो पलट गया. हादसे में कन्हैया साह गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि अन्य यात्रियों को भी चोटें आयीं. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सुईया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, वहां प्राथमिक उपचार के बाद कन्हैया की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें देवघर सदर अस्पताल रेफर किया गया. देवघर लाने पर डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पर बैद्यनाथधाम ओपी की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक के पिता सुकन साह ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि चालक की लापरवाही से ऑटो पलट गया, जिससे उनके पुत्र की मौत हो गयी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. हाइलाइट्स बिहार के बांका जिले के सुईया थाना क्षेत्र में हुई दुर्घटना, तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह गंगा स्नान जा रहे श्रद्धालुओं का ऑटो पलटा कालीरखा निवासी कन्हैया साह की गयी जान, घायलों का चल रहा इलाज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

