मधुपुर. शहर के रेलवे स्टेशन रोड में अतिक्रमण कर भारी संख्या में सड़क किनारे दुकान लगाने से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बताया जाता है कि गांधी चौक से लेकर रेलवे लोको शेड के दरवाजे तक रेलवे की दीवार से सटाकर सड़क किनारे पांच दर्जन से भी अधिक अवैध दुकानें लगा दी गयी है, जिससे सड़क की चौड़ाई 40 फीट से घटकर करीब 20 फीट रह गयी है. सड़क के दोनों ओर दुकान रहने के कारण ग्राहकों द्वारा भी बाइक व साइकिल दुकान के सामने खड़ा किया जाता है. इसके कारण कई बार सड़क जाम हो जाता है. इससे विशेषकर स्टेशन ट्रेन पकड़ने के लिए जाने व आनेवालों को अत्यधिक परेशानी होती है. इसके अलावा स्टेशन के उत्तरी छोर में नगर परिषद द्वारा जो स्टॉल बनाया गया है. उसके दुकानदारों द्वारा भी सड़कों का अतिक्रमण किया गया है. पिछले छह माह में अतिक्रमण अत्यधिक बढ़ गया है. जब भी रेलवे के अधिकारी आसनसोल या हावडा से आते है तो रेलवे दीवार से सटाकर लगायी गयी दुकानों को दो दिनों के लिए हटाया जाता है. अधिकारी के जाते ही पुन: दुकान सज जाती हैं. वहीं, लोगों ने मामले पर कार्रवाई की मांग की है. हाइलार्ट्स : स्टेशन रोड में अतिक्रमण से रेल यात्रियों व राहगीरों को हो रही परेशानी गांधी चौक से रेलवे लोको शेड के दरवाजे तक रेलवे की दीवार से सटाकर लगा दी गयी हैं दुकानें
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

