पालोजोरी. प्रखंड के सीएचसी सभागार में शुक्रवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी वित्त डॉ अवधेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों को शोकॉज करने का निर्देश दिया गया. वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रम की समीक्षा की गयी. इसमें मुख्य रूप से आरआइ, टीबी मरीजों का ऑनलाइन इंट्री, आरसीएच पोर्टल ऑन लाइन, फेमिली रजिस्टर, फेमिली प्लानिंग के अलावा अगामी एनडीए कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई. प्रभारी ने बताया कि सीएचओ द्वारा टीबी मरीजों का ऑनलाइन इंट्री नहीं किया जा रहा है. इस लिए सभी को वार्निंग दिया गया कि विभागीय निर्देशों की अवहेलना करने पर इस बार केवल वार्निंग देकर छोड़ा जा रहा है अगली बार इसमें सुधार नहीं होने पर संबंधित सीएचओ के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान आरसीएच पोर्टल में किस तरह से ऑनलाइन करना है, जिसके बारे में विस्तार से बताया गया. वहीं, सभी कर्मियों को फेमिली प्लानिंग के लक्ष्य को हासिल करने का निर्देश दिया गया. बताया गया कि पुरुष नसबंदी में पालोजोरी अपने लक्ष्य से काफी पीछे है. इसमें सुधार करने के लिए सभी को सम्मलित रूप से प्रयास करना है. बताया गया कि कई जगह ऐसी शिकायत मिल रही है कि आरआइ के दौरान समय से सेशन चालू नहीं किया जाता है. साथ ही सेशन साइट को समय से पूर्व बंद कर दिया जाता है. विभाग द्वारा इसकी नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है. इसलिए सभी कर्मी आरआई का समय से सेशन को चालू व बंद करना सुनिश्चित करें. मौके पर बीपीएम प्रमोद कुमार, बीडीएम आशुतोष कुमार, लिपिक सरीता देवी, एसटीएस गिरिश कुमार, एमटीएस गौतम कुमार, एमपीडब्ल्यू रोहित कुमार, सीएचओ, एएनएम समेत अन्य मौजूद थे. हाइलार्ट्स : बैठक में अनुपस्थित कर्मी को किया शो-कॉज आरआई के सेशन साइट समय से चालू करने व समय से पहले बंद नहीं करने का दिया निर्देश फेमिली रजिस्टर को अद्यतन करने व टीबी मरीजों का ऑनलाइन इंट्री नहीं करने पर सभी सीएचओ को दी वार्निंग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

