संवाददाता, देवघर. श्रीश्री शीतला पूजा समिति की ओर से नगर कल्याण व शांति हेतु माता शीतला की वार्षिक नगर पूजा और नगर कुमारी भोजन का आयोजन मंगलवार को बड़ी ही धूमधाम से किया गया. इस अवसर पर माता के दरबार में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह तीन बजे से ही मंदिर में भक्तों के पूजन और दर्शन के लिए प्रवेश शुरू हो गया था. बारिश की रिमझिम फुहारों के बीच भक्तों की लाइन आज़ाद चौक से आगे तक चली गयी ,जो दोपहर एक बजे तक रही. दोपहर तीन बजे माता की वार्षिक पूजा संजय मिश्रा ने वैदिक विधि से की, जो कि करीब तीन घंटे तक चली. शाम को माता का भव्य आकर्षण शृंगार झांकी के लिए भक्तों की कतार लग गयी. समिति ने मंदिर के दानों साइड स्टॉल लगा कर महाप्रसाद का वितरण किया गया. वहीं समिति की ओर से चली आ रही परंपरा के अनुसार स्थानीय केशरवानी आश्रम में नगर कुमारी बटुक भोज का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में कुमारी व बटुक को सात्विक भोजन परोसा गया. इस अवसर पर अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद केसरी, अनिल कुमार केसरी, अमरनाथ दास, सुनील कुमार केसरी, नवीन केसरी, जय प्रकाश गुप्ता गोपाल वर्मा, अनिल गुप्ता, किशोर कुमार केसरी और नरेश कुमार केसरी के साथ समिति के सभी सदस्य लगे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है