प्रतिनिधि, चितरा. थाना क्षेत्र के सिकटिया गांव में दो वर्ष बाद फिर तेजी से लम्पी बीमारी पांव पसार रही है, जिससे पशुपालकों की चिंता बढ़ गयी है. इस संबंध में सिकटिया निवासी रामानुज सिंह ने बताया कि बीमारी से उत्तम सिंह का बछड़ा मर गया है. वहीं मेरा बछड़े को वैक्सीन देने के बाद बीमार पड़ गया है. कहा मेरे बछड़े का गला फूल गया और शरीर में चेचक जैसे बड़े दाने निकल आये है. वहीं बताया कि गांव के ही विनय सिंह के पशु के शरीर के ऊपर दाने निकल आये हैं, जिससे पशुओं को काफी तकलीफ हो रही है. वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने बताया कि दो वर्ष पूर्व भी पशुओं में इसी तरह की बीमारी हुई थी. लेकिन उस समय धीरे-धीरे ठीक हो गया था. ग्रामीणों ने यह भी मांग की है कि प्रखंड पशुपालन अधिकारी संबंधित गांव का दौरा करें और उचित दवा व सलाह दें. इस संबंध में प्रखंड पशुपालन अधिकारी प्रमोद चौरसिया ने बताया कि देवघर जिला में लम्पी बीमारी तेजी से पांव पसार रहा है. कहा कि जगह जगह पर वैक्सीन उपलब्ध करा दिया गया है. ग्रामीण इलाकों में पशुओं के वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीन उपलब्ध करा दिया गया है. वहीं उन्होंने कहा कि परामर्श के लिए पशुपालक उनसे संपर्क कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

